राज्य में 75 हुए संक्रमित, आंकड़ा 1637 पहुंचा

तरुण झल्डियाल  


देहरादून। प्रदेश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है । वृहस्पतिवार  दो बजे के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 75 संक्रमित राज्य में चिन्हित हुए हैं। इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1637 हो गई है। राज्य नियंत्रण कक्ष कोविड-19 द्वारा जारी दोपहर दो बजे के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार चमोली जिले में तीन संक्रमित हुए हैं, जिनमें दो गुरुग्राम से तथा एक दिल्ली से आया है। देहरादून में 16 लोग संक्रमित हुए हैं।  हरिद्वार में 15 लोग संक्रमित हुए हैं। पौड़ी में एक व्यक्ति संक्रमित हुआ है, जो दिल्ली से आया है। टिहरी में 30 लोग संक्रमित हुए हैं। 25 लोग मुंबई से आए हैं तथा दो दिल्ली से, दो गाजियाबाद तथा एक चेन्नई से आया है। उधमसिंह नगर जिले में चार लोग संक्रमित हुए हैं, एक मानेसर हरियाणा से, एक गाजियाबाद, एक दिल्ली और एक स्थानीय निवासी भी सक्रमित हुआ है, रुद्रप्रयाग में छह लोग संक्रमित हुए हैं, पांच दिल्ली से आए हैं, जबकि एक व्यक्ति पहले संक्रमित के संपर्क में आने संक्रमित हुआ है।