देहरादून। भारत में हर दो सेकेंड में एक व्यक्ति कोरोना का शिकार हो रहा है। देश में हर 24 घंटे में अब 45 हजार के आसपास केस आ रहे हैं और 24 घंटे में 86, 400 सकेंड होते हैं। मोटे तौर पर यह औसत प्रति दो सकेंड पर एक व्यक्ति होता है। चिकित्सा व मेडिसीन पर प्रमुखता से शोध करने वाली अमेरिकी यूनिवर्सिटी जाॅन होपकिंस के नवीनतम डाटा व शोध यह बताते हैं कि भारत की तुलना में पड़ोसी पाकिस्तान व बांग्लादेश ने कोरोना पर बेहतर तरीके से नियंत्रण किया है। उन दोनों देशाों में कोरोना संक्रमण का पीक वाला दौर खत्म हो गया है और वहां संक्रमण की रफ्तार निगेटिव हो गई है। पिछले महीने की तुलना में संक्रमण के नए मामले कम आ रहे हैं।
भारत में अब हर दो सेकेंड में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित