देहरादून. जिससे जीवन की शुरुआत हुई है उस पर शंका और शर्म छोड़ कर बात होनी जरुरी है, जिससे जननी शक्ति का जीवन स्वच्छ और स्वस्थ रह सके. इसकी शुरुआत नवज्योति जन कल्याण समिति के द्वारा ग्राम घमंड पुर में किया गया. 11 वर्ष की आयु से ऊपर की 80 बालिकाओं को माहवारी एवं स्वच्छता विषय पर जानकारी दी गई.
नवज्योति जनकल्याण समिति द्वारा रेनापुर के अंतर्गत ग्राम घमंड पुर में 11 वर्ष की आयु से ऊपर की 80 बालिकाओं को संस्था की वॉलिंटियर्स जसलिन सेठी द्वारा माहवारी स्वच्छता विषय पर जानकारी दी गई, संस्था की अध्यक्ष सुशीला खत्री ने कहा कि देश के अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में इस विषय पर बात करने में लोगों को शर्म महसूस होती है, इसकी सही जानकारी न होने के कारण कई बालिकाओं को स्कूल भी छोड़ना पड़ता हैं. इसके लिए समाज का जागरूक होना अति आवश्यक है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान अशुद्ध मानकर भेदभाव की भावना आज भी समाज में बरक़रार है जिसको समाप्त करना अति आवश्यक है. संस्था द्वारा सभी बालिकाओ को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, स्वाथ्य किट वितरण किये गए जिसमें सैनिटरी पेड, मास्क,और साबुन आदि वितरित किये गए. इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य मानसी खत्री,स्वास्थ्य विभाग की,एनम हिमानी रावत,आशा कार्यकर्ता शकुंतला देवी,आंगनबाड़ी कार्यकत्री रीमा देवी,दीपा घई उपस्थित रहे.