बदरीनाथ के दर्शन करने पहुंचे 92 लोग,गंगोत्री-यमुनोत्री में नहीं पहुंचे श्रद्धालु

देहरादून। पर्यटन मुख्यालय के चारधाम यात्रा कण्ट्रोल रूम में यात्रा के संचालन को लेकर जानकारी के लिए हर दिन लगभग 60 से 70 फोन कॉल्स आ रही हैं। हालाँकि प्रदेश सरकार ने फ़िलहाल स्थानीय लोगों के लिए चारधाम यात्रा कुछ शर्तों के साथ खोल दी है। गुरुवार को 92 लोगों ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए, जबकि गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में दूसरे दिन भी श्रद्धालु नहीं पहुंचे।


उत्तराखंड के चारधामों की यात्रा दर्शन के लिये अभी स्थानीय लोगों को ही अनुमति मिलने के तहत गुरुवार को 92 लोगों ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए। इनमें सभी बदरीनाथ के बामिणी, नागणी , माणा, गजकोटी के रहने वाले हैं। सभी 92 लोगों ने सोसल डिस्टेंसिंग का सम्मान करते हुये देवस्थानम बोर्ड के दिशा निर्दशों के अनुसार भगवान के दर्शन किए। मंदिर के सभा मंडप के मुख्य द्वार से दर्शनाथियों ने दर्शन किये। वहीँ  कोरोना की दहशत के बीच भी देश के विभिन्न राज्यों से पर्यटन विकास परिषद् मुख्यालय के चारधाम यात्रा कण्ट्रोल रूम में यात्रा की जानकारी चाहने को लेकर हर दिन लगभग 60 से 70 फोन कॉल्स आ रही हैं।1 अप्रैल से 11 जून तक पर्यटन मुख्यालय के कण्ट्रोल रूम में 400 से अधिक फोन कॉल्स आ चुकी हैं। 




  • पर्यटन विभाग के कण्ट्रोल रूम में यात्रा की जानकारी के लिए हर दिन आ रही 60 से 70 फोन कॉल्स ।




  • 1 अप्रैल से 11 जून तक आ गई 400 से अधिक फ़ोन काल्स ।




  • गुरुवार को 92 लोगों ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए।




  • गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में दूसरे दिन भी श्रद्धालु नहीं पहुंचे।





सिर्फ स्थानीय लोगों को है दर्शन की अनुमति
मंदिर के दर्शन के लिये स्थानीय ग्रामीणों और नगर पंचायत बदरीनाथ के मूल निवासियों के लिये अनुमति है।  देवस्थानम बोर्ड के कर्मचारी मंदिर के निकट कक्ष में दर्शन करने जा रहे स्थानीय लोगों का चिह्नीकरण कर रहे हैं। जिन स्थानीय लोगों के चिह्नीकरण में दिक्कत हो रही है उनसे पहचान पत्र और आधार कार्ड भी लिया जा रहा है। दर्शनार्थियों के नाम रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है । 


गंगोत्री-यमुनोत्री में दूसरे दिन भी नहीं पहुंचे श्रद्धालु  
 चार धामों में स्थानीय लोगों को मंदिर के दर्शन की अनुमति के निर्णय के क्रम में गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में दूसरे दिन भी श्रद्धालु नहीं पहुंचे।इससे धाम में सन्नाटा पसरा हुआ है। बुधवार को प्रदेश सरकार ने स्थनीय लोगों को चारधाम यात्रा करने की छूट दी। लेकिन इस छूट का चारधाम यात्रा पर कोई प्रतिकूल असर नहीं दिखाई दिया।