लॉक डाउन का उलंघन करने पर 160 लोग गिरफ्तार
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु प्रदेश में दिनांक 23 मार्च 2020 से लागू लॉकडाउन के पहले दिन सोमवार को प्रदेश में लॉकडाउन को लेकर लोक सेवक के आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए कुल 55 अभियोग पंजीकृत कर कुल 160 लोगों को गिरफ्तार किया गया।


*श्री अशोक कुमार, महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड ने बताया कि प्रदेश में लॉकडाउन को लेकर Enforcement में 6000 पुलिसकर्मी और 20 कम्पनी पीएसी लगायी गयी है। प्रदेश को कुल 102 जोन और 500 सैक्टर में बांटा गया है। लॉकडाउन के पहले दिन सोमवार को लॉकडाउन को उल्लघंन करने पर प्रदेश में कुल 55 अभियोग पंजीकृत किये गये, जिसमें 160 लोगों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का अनुपालन कराने में पूरी सख्ती अपनायी जाएगी।*


*श्री अशोक कुमार ने आम जन से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन को हल्केपन से लेने की भूल ना करें। लॉकडाउन के निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। यह आप और आपके परिवार की सुरक्षा के लिए है। लोकसेवक के आदेश की अनदेखी करने पर दंड का प्रावधान हैं। हमारा प्रयास है विनम्रता पूर्वक आपकी सुरक्षा करना, कृपया इसमें हमारा सहयोग करें।