मौसम अलर्ट : नैनीताल-पौड़ी में आज भारी बारिश की चेतावनी, पहाड़ों में गिरेंगे ओले

देहरादून। उत्तराखंड में अगले तीन दिन कई जगह भारी बारिश की हो सकती है। मौसम विभाग ने 4 जून को नैनीताल और पौड़ी में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं 5 जून को कुमाऊं मंडल में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 


मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश 4 जून को प्रदेश में अनेक स्थानों पर बारिश हो सकती है। नैनीताल और पौड़ी जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश के बीच तेज बौछारें भी पड़ सकती हैं। वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि और मैदानी क्षेत्रों में झोंकेदार हवा की भी चेतावनी है। वहीं 5 जून को प्रदेश में अधिकांश जगह बारिश होगी। कुमाऊं मंडल और इससे लगे गढ़वाल मंडल के क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ तेज बौछार पड़ने की संभावना है। मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं झक्कड़ चल सकते हैं। 6 जून को भी प्रदेश में अनेक जगह बारिश हो सकती है। इस दौरान पहाड़ों में ओलावृष्टि और मैदानी क्षेत्रों में झक्कड़ चलने की संभावना है। 7 जून को प्रदेश में कुछ स्थानों में बारिश होने की संभावना है।