हरिद्वार. बहादराबाद क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुमन नगर की चिकित्सा अधिकारी डॉ रजनी गुप्ता और फार्मेसिस्ट रंजीता चौहान के द्वारा कोरोना वारियर्स रूप में बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है. आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों के द्वारा लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए रोग प्रतिरोधक यानि इम्यूनिटी बूस्टर दवाई आर्सेनिक एल्बम 30 व औषधि का वितरण हरिद्वार जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में किया जा रहा है.
सुमन नगर की फार्मासिस्ट रंजीता चौहान द्वारा रुड़की के आजाद नगर शिवपुरम क्षेत्र में लगभग 200 लोगों को दवाई वितरित की गई । साथ ही दिव्य प्रेम सेवा मिशन संस्थान के आसपास क्षेत्र में रहने वाले लगभग 125 बच्चों को होम्योपैथिक इम्यूनिटी बूस्टर दवाई का वितरण दिव्य प्रेम सेवा मिशन के अध्यक्ष आशीष भैया एवं स्वास्थ्य केंद्र सुमन नगर की डॉ रजनी गुप्ता के द्वारा किया गया. इस दौरान उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ राजीव कुरेले ने बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्किंग, सैनिटाइजेशन और अच्छे खान के लिए व्याख्यान दिया. साथ ही लोगों को बचाव हेतु आवश्यक उपाय अपनाने के लिए जागरूक किया. विधायक प्रतिनिधि सतीश शर्मा ने कहा कि डॉ रजनी गुप्ता और फार्मेसिस्ट रंजीता चौहान के द्वारा क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया जा रहा है. इम्यूनिटी बूस्टर वितरण के दौरान व्यापार संघ के जिला अध्यक्ष विशाल गर्ग, राज्यमंत्री डॉ विनोद आर्या, अनिल भारती, संस्कृत अकादमी प्रोफेसर प्रेमचंद शास्त्री, जिला जिला पर्यटन अधिकारी सीमा नौटियाल, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, जिला होम्योपैथी अधिकारी कार्यवाहक ओपी नौटियाल सहित कई लोग मौजूद रहे.
आजाद नगर शिवपुरम क्षेत्र में लगभग 200 लोगों को की गई दवाई वितरित .
दिव्य प्रेम सेवा मिशन संस्थान के आसपास लगभग 125 बच्चों को की गई दवाई वितरित .
डॉ रजनी गुप्ता और फार्मेसिस्ट रंजीता चौहान के द्वारा कोरोना वारियर्स रूप में किया जा रहा सराहनीय कार्य.