कोरोना: जिलाधिकारी ने खाद्यान्न, सप्लाय में तारत्व और आवश्यक सामग्री की उपलब्धता पर भी विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए

नई टिहरी 
कोरोना वायरस (कोविड-19) को लेकर जिलाधिकारी डॉ०वी०षणमुगम ने एन०आई० सी० से वी०सी० के माध्यम से सब-डिवीज़न अधिकारियों के कार्यप्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने राहत शिविरों व लेबर कैम्पों में ठहरे व्यक्तियों के डेटा को डिजिटाइजेशन करते हुए तत्काल डेटा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। कहा कि लेबर कैम्प में रह रहे श्रमिको के डेटा में बैंक खाता संख्या, मोबाइल नंबर व आईएफएससी कोड को अनिवार्य रूप से जोड़ा जाए।  उन्होंने ट्रेवल हिस्ट्री व देश के विभिन्न राज्यो से जनपद में प्रवेशित वियक्तियो में से होम कॉरेन्टीन पर रखे व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए है।  जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जनपद में प्रवेशित कुल व्यक्तियों का डेटा किसी भी हाल में ओवरलैप न हो इस हेतु ट्रेसिंग कार्य मे और अधिक गहनता से कार्य करने की आवश्यकता है।  इसमें उपजिलाधिकारी स्वेम डेटा का विश्लेषण करते हुए कल तक शतप्रतिशत बिना ओवरलैपिंग के पारदर्शी आंकड़े उपलब्ध कराएंगे। जिलाधिकारी ने खाद्यान्न, सप्लाय चैन में तारत्व और आवश्यक सामग्री की उपलब्धता पर भी विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए " alt="" aria-hidden="true" />है। जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि खाद्यान हर रारुरतमंद व्यक्ति तक पहुंचे इस हेतु निरंतर निरीक्षण करते रहने  के निर्देश दिए है।